चाणक्य नीति दोस्ती के अनमोलवचन | Chanakya Quotes on Friendship

चाणक्य नीति मित्रता के अनमोल वचन

आचार्य चाणक्य के विचार दोस्ती पर  friendship chanakya quotes chanakya quotes on friendship chanakya on friendship

Chanakya Quotes on Friendship चाणक्य नीति दोस्ती के अनमोल वचन

चाणक्य नीति दोस्ती के अनमोल वचन सुन्दर, गुणवान लड़की के साथ दोस्ती का व्यवहार में जो सुख आपको मिल सकता है, वह शायद ही कहीलड़की को प्रेमिका अथवा अपनी पत्नी बनाकर मिले ऐसा कर के सुखों और शांति को खोने का प्रयत्न न करें ।मित्र को मित्र हो रहने दे ।

मनुष्य जैसे भी लोगों के साथ रहेगा, उनका प्रभाव अवश्य उसके स्वभाव पर पड़ेगा । जैसे किसी बीज का असर उसके पैदावर पर पड़ता है इसलिए इस बात को सोच समझकर हो अपना दोस्त बनाना चाहिए. यदि आपके दोस्त अच्छे हैं, तो आप स्वयं ही अच्छे हो जाओगे

दुख के समय ही सच्चे मित्र का पता चलता है । सुख तो सभी साथी, किन्तु जब इन्सान पर बुरा वक्त आता है, उसी समय सच्चे मित्र की असली पहचान होती है

दोस्तो वही है जो दोस्त की रक्षा करे । ” दोसत को भाई से भी बढ़कर माना गया है । ““ यही कारण है कि दोस्ती ही इन्सान के काम आती है । सच्ची दोस्ती भी इसे ही कहते हैं ।

दोस्तो केवल अपने ही जैसे लोगों से हो सकती है । दोस्ती के लिए यह जरूरी है किसमान विचारधारा, समान ही कल्पना समान ही आर्थिक स्थिति हो । तभी दोस्ती सदा चल सकती है ।
गधे और घोड़े, कुत्ते और बिल्ली, बकरे और शेर जैसे प्राणियों में तो कभी आपस में दोस्ती नहीं चल सकती ।
अन्य पढ़े चाणक्य नीति के  अनमोल वचन
 दुष्ट स्त्री, छल करने वाला मित्र, पलटकर कर तीखा जवाब देने वाला नौकर तथा जिस घर में सांप रहता हो, उस घर में निवास करने वाले गृहस्वामी की मौत में संशय न करे। वह निश्चित मृत्यु को प्राप्त होता है।
नौकर की परीक्षा तब करें जब वह कर्त्तव्य का पालन न कर रहा हो, रिश्तेदार की परीक्षा तब करें जब आप मुसीबत मे घिरें हों,मित्र की परीक्षा विपरीत परिस्थितियों मे करें,और जब आपका वक्त अच्छा न चल रहा हो तब पत्नी की परीक्षा करे।

 चाणक्य का जीवन परिचय

चाणक्य नीति सुविचार

अच्छा मित्र वही है जो आवश्यकता पड़ने पर,
किसी दुर्घटना पड़ने पर,
जब अकाल पड़ा हो,
जब युद्ध चल रहा हो,
जब हमे राजा के दरबार मे जाना पड़े हमेशा साथ द
ऐसे लोगों से बचे जो आपके मुह पर तो मीठी बातें करते हैं, लेकिन आपके पीठ पीछे आपको बर्बाद करने की योजना बनाते है, ऐसा करने वाले तो उस विष के घड़े के समान है जिसकी उपरी सतह दूध से भरी है।

चाणक्य नीति दोस्ती सुविचार 

एक बुरे मित्र पर तो कभी विश्वास ना करे। एक अच्छे मित्र पर भी विश्वास ना करें। क्यूंकि यदि ऐसे लोग आपसे रुष्ट होते है तो आप के सभी राज से पर्दा खोल देंगे।
मित्रता बराबर वालों में शोभा पाती है,नौकरी राजा की अच्छी होती है, व्यवहार में कुशल व्यापारी और घर में सुंदर स्त्री शोभा पाती है।
जो व्यक्ति दुराचारी, एवं बुरे स्थान पर रहने वाले मनुष्य के साथ मित्रता करता है, वह शीघ्र नष्ट हो जाता है
अन्य पढ़े

चाणक्य नीति ज्ञान अनमोल वचन

चाणक्य नीति के अनमोल वचन

चाणक्य का जीवन परिचय

Share this
  Samajhdari status समझदारी पर सुविचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *