Samajhdari status समझदारी पर सुविचार

Samajhdari status समझदारी पर सुविचार

समझदारी पर सुविचार samajhdari quotes in hindi,samajhdari status in hindi ,kadvi samajhdari sacchi baatein,life samajhdari status

अभ्यास अति आवश्यक है। तुम प्रतिदिन घण्टों बैठकर उपदेश सुनते रहे, पर यदि तुम उसका अभ्यास नहीं करते तो एक पग भी आगे नहीं बढ़ सकते। यह सब तो अभ्यास पर ही निर्भर है। जब तक हम इन बातों का अनुभव नहीं करते, तब तक इन्हें नहीं समझ सकते । हमें इन्हें देखना और समझना पड़ेगा।

Samajhdari status

 जिस प्रकार हम अपना भला बुरा नहीं समझ सकता उसी प्रकार हम क्रोधी समझ सकते हैं कि हमारे समझदारी किस में है -भगवान बुद्ध

  स्वयं को समझना ही बहुत कठिन है

 समझ समझ के जो ना समझे मेरी समझ में वह नासमझ है – कहावत

 हालात ही व्यक्ति को समझदार बना सकते हैं

 ज्यादा समझदारी भी व्यक्ति को बेरंग बना देती है

Samajhdari status

 समझदार व्यक्ति हर हालात में मैं दिमाग का इस्तेमाल करता है और बेवकूफ व्यक्ति अपनी जुबान का

 संबंधित पोस्ट

माँ के लिए कुछ शब्द

 समय रहते समझदार बन जाओ वरना बाद में बहुत पछताना पड़ता है।

 व्यक्ति की इच्छा है नासमझ होती है लेकिन समझदार बनाने बहुत बात करती हैं।

समझदारी पर सुविचार

किसी व्यक्ति या परिस्थिति को समझना एक कला है यह कला कम लोगों के पास होती है।

  पढ़ाना आसान है लेकिन समझना मुश्किल।

समझदारी पर सुविचार

 समझदार व्यक्ति तो खामोशी को भी समझ लेते हैं और बेवकूफ व्यक्ति तू जज्बातों का ही मजाक उड़ाते हैं समझदार अब एक उपाय अंतर होता है ।

समझदारी पर सुविचार

 अगर किसी को बहुत सी कोशिशों के बाद भी ना समझा जा सके उसे समझाना बेकार है उसमें समय बर्बाद नहीं करना चाहिए ।

घमंड न करना जिंदगी में , तक़दीर बदलती रहती है।

शीशा वही रहता है , बस तस्वीर बदलती रहती है।

ये दुनिया इसलिए बुरी नहीं की , यहाँ बुरे लोग हैं ,

बल्कि इसलिए बुरी है की यहाँ अच्छे लोग खामोश है।

 

  महात्मा गांधी के अनमोल वचन | Mahatma Gandhi Quotes In Hindi

 

Share this

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Alert: Content is protected !!