9 असफलता का मूल कारण क्या है

असफलता से सीख

इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे असफलता का मूल कारण क्या है हमे असफलता से सीख क्या मिलती है हम असफलता को सफलता में कैसे बदल सकते है

असफलता के प्रमुख 9 कारण 9 major causes of failure

आने वाले कल की उपलब्धियों की राह में केवल एक ही बाधा है वह आज के संदेह
 अगर हम कार ब्रेक लगाकर चलाएं तो क्या होगा  हमारी कार कभी कोई रफ्तार नहीं पकड़ पाए क्योंकि ब्रेक रुकावट पैदा करेंगे हमारी कार गरम होकर   बिगड़ जाएगी अगर कार में ब्रेक डाउन नहीं हुआ तो रुकावट की वजह से इंजन पर प्रभाव पड़ेगा अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए हमको दो में से किसी एक रास्ते को चुनना होगा या तो हम इस एकसीलेटर और जोर से दबा प्रकार को नुकसान पहुंचाने का खतरा उठाया उसी तेजी से चलाने के लिए ब्रेक हटा ले  इस उदाहरण हमारे जिंदगी में काफी समानता है हम में से कई लोग जिंदगी गाड़ी ब्रेक लगाकर चलाते हैं यह ब्रेक क्या है डर टालमटोल ्या आत्म सम्मान की कमी वगैरा ही ब्रैक यही चीजें हमें कामयाब नहीं होने देती भावनाओं के इस बैरक को को सही नजरिया े स्वाभिमान और जिम्मेदारियों का बोझ से हटाया जा सकता है

  खतरे उठाने से बचना

 सफलता पाने के लिए हम सभी को सोच समझकर खतरे भी उठाने पड़ते हैं खतरे उठाने का मतलब बेवकूफी भरा जुआ खेलना और गैरजिम्मेदारी बरतना नहीं होता कई बार लोग घर जिम्मेदारी पूर्ण और उटपटांग कम हो करना भी खतरा उठा ना मान लेते हैं इस वजह से जब उन्हें बुरे नतीजे मिलते हैं तो वह अपनी किस्मत को दोष देते हैं इस उदाहरण को हम इस तरह से समझ सकते हैं पहाड़ पर चढ़ना किसी को शिक्षित व्यक्ति और किसी ने सीखने वाले दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है लेकिन कुछ शिक्षित व्यक्ति के लिए इसे गैर जिम्मेदारी भरा खतरा नहीं माना जा सकता माना जा सकता जिम्मेदार ढंग से खतरे उठाने के लिए ज्ञान परीक्षण ध्यानपूर्वक अध्ययन आदत होती है

  चाणक्य नीति के अनमोल वचन एवम सुविचार

  लगातार कोशिश की कमी

 जिन मुश्किलों पर काबू पाना नामुमकिन होता है तो भागना है सबसे आसान तरीका नजर आता है यह बात हर शादी नौकरी को रिश्ते पर लागू होती जीतने वाले चोर भले ही खेल के मैदान नहीं छोड़ते हम सबको जिंदगी में ठोकर लगती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम असफल है हम में से कई लोग तो कोशिश करना तब छोड़ देते हैं जब उन्हें सफलता मिलने ही वाली होती है

  इच्छा फौरन पूरी करने की इच्छा

 हमें से कई लोग रातों-रात करोड़पति लखपति बनना चाहते हैं और अपनी इच्छा झटपट पूरी करना चाहते हैं हम ऐसे कई लोग तो बस 4 दिन पढ़कर ही SSC यूपीएससी परीक्षा में नौकरी पाना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता किसी काम को करने के लिए  अभ्यास की जरूरत होती है अगर आप कल के बारे में सोचने की के बजाए आज के बारे में सोचते हैं तो यह एक गलत आदत नहीं है कि कल कभी नहीं आता जो है वह आज ही होता है

 शाट्कटृ की तलाश

 हम में से कई लोग ऐसे होते हैं जो शॉर्टकट की की तलाश करते हैं कहने का अर्थ है वह कुछ किये  बिना ही पाने की उम्मीद रखते हैं

  भयभीत नजरों से भविष्य को मत देखें

  दृढविश्वास की कमी

 जिन लोगों में जिन लोगों में दृढ़ विश्वास की कमी होती है वह बीच का रास्ता बनाते हैं ज़रा अंदाज लगाइए की सड़क के बीच में चलने वालों का क्या हाल होता है लोग उन्हें को चलते हुए आगे बढ़ जाते हैं दृढ़ विश्वास ना रखने वाले लोग किसी बात पर नहीं पाते आत्मविश्वास की कमी की वजह से हुए लोगों के साथ में बने रहने के लिए उसका साथ निभाते रहते हैं वह उनको  यह जानते हुए भी कबूल कर लेते हैं कि वह गलत कर रहे हैं कुछ लोग खुद को यह सोचकर बेहतर मानते हैं कि कि वह गलत काम का समर्थन नहीं करते पर उन में विरोध करने का साहस नहीं होता किसी बात किसी काम के गलत होने का एहसास के बावजूद उसका विरोध ना करना बस करो उस काम का समर्थन करना ही है सफलता पाने का एक अहम् राज्य है कि किसी बात के विरोध में रहने के बजाय किसी बात के समर्थन में रख इस तरह हम समस्या के नहीं बल्कि समाधान का हिस्सा बन जाते हैं याद रखिए किसी बात पर टिके रहने के लिए दृढ़ विश्वास की जरूरत होती है

 योजना बनाने और तैयारी करने की अनिच्छा

 आत्मविश्वास तैयारी से पैदा होता तैयारी का मतलब योजनाबद्ध ढंग से अभ्यास करना जीतने वाले खुद पर दबाव बनाए रखते हैं यह तैयारी जवाब जीत की चिंता किए बिना की जाने वाली तैयारी का होता है अगर हमारी तैयारी खराब है तो हमारा खेल भी खराब हो क्योंकि हम वैसा ही खेलते हैं जैसी हमारी तैयारी होती है सफलता और असफलता के बीच इतना ही अंतर होता जितना की सही और लगभग सही के बीच में होता है

  अध्यय्न का जबरजस्त तरीका

 बहाने बनाना

 जीतने वाले बारीकी से जांच परख तो करते हैं पर बहाने नहीं बनाते बहाने बनाना हारने वालों की पहचान होती हारने वालों के पास अपने नाम कामयाबी की वजह बताने वाले वाहनों की पूरी किताब होती है

 अवसर को ना पहचान पाना

 अवसर बाधाओं का रुप रुख कर भी आ सकता है इसलिए बहुत सारे लोगों ने पहचान नहीं पाते याद रखिए बाधा जितनी बड़ी होगी और अवसर भी उतना ही बड़ा होगा

 अनुशासन की कमी

  क्या हमने कभी भी विचार किया है कि कुछ लोग अपने लक्ष्य तक क्यों नहीं पहुंच पाते बार बार हार का संकट का सामना क्यों करना पड़ता है कुछ लोगों को लगातार सफलता क्यों मिलते जाता है जबकि दूसरे लोगों का अंत हीन असफलता झेलनी पड़ती खेल  शिक्षा विभाग में किसी भी क्षेत्र में अनुशासन का महत्व है अनुशासनहीन अपने काम को करने की कोशिश करते हैं लेकिन किसी भी काम करने का संकल्प नहीं होता कुछ दिन तक लगातार कोशिश करने के बाद छोड़ देते हैं

 

 शिव खेड़ा यू कैन विन से अनुवादित
अन्य पढ़े 

 

Share this

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *