नासा ने किया 1अंतरिक्ष में रहने लायक कमरे का1परीक्षण

नासा ने किया 1अंतरिक्ष में रहने लायक कमरे का1परीक्षण

नासा ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आइएसएस) में शनिवार को हवा के जरिये खुलने और बंद होने वाले एक कमरे का परीक्षण किया। अंतरिक्ष में इस तरह का यह पहला परीक्षण है। यह कमरा आइएसएस में रह रहे वैज्ञानिकों को अतिरिक्त जगह उपलब्ध कराएगा। निर्माता कंपनी बिग्लो एयरोस्पेस ने इसे बिग्लो एक्पेंडेबल एक्टिविटी मॉड्यूल (बीम) नाम दिया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक सुदूर अंतरिक्ष अभियानों के दौरान इसे एक ठिकाने की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा

Share this
  24 घंटों में ऑनलाइन किराना सामान डिलीवर करेगी अमेजॉन इंडिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *