Surdas Ka Janm Kab Hua Tha सूरदास का जन्म कब हुआ था

Rate this post

Surdas Ka Janm Kab Hua Tha सूरदास का जन्म कब हुआ था

सूरदास का जन्म कब हुआ था । सूरदास हिंदी साहित्य के महान कवि माने जाते हैं जिनकी रचनाएं भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित तथा वात्सल्य रस से परिपूर्ण है सूरदास का जन्म कब हुआ था यह प्रश्न अधिकतर हमारी शुरुआती कक्षा के पाठ्यक्रम तथा प्रतियोगी की परीक्षा में पूछा जाता है।

सूरदास का जन्म कब हुआ था

सूरदास का जन्म कब हुआ था इस विषय में विद्वानों में बहुत मतभेद हैं। साहित्य लहरी और सूरसारावली के आधार पर अनुमान लगाया जाता है । उनका जन्म संवत 1540 विक्रमी तथा सन 1483 ई. मैं माना जाता है कुछ विद्वान उनका जन्म वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी, संवत 1535 विक्रमी. सन 1478 ई. को मानते हैं आचार्य रामचंद्र शुक्ल भी सूरदास जी का जन्मजन्म संवत् 1540 विक्रमी के के आसपास मानते हैंं । सूरदास जी के विषय में जानकारी का स्त्रोत्र भक्तमाल’ और ‘चौरासी वैष्णवन की वार्ता’ हैंैं। इनसे सूरदास के जीवन के विषय में कुछ जानकारी मिलती है भक्तमाल मैं इनकी भक्ति तक गुणों की प्रशंसा मिलती है भाव प्रकाश’ के अनुसार इनका जन्म दिल्ली के पास सीही नामक ग्राम में में बताया जाता है।

  यूनानी आक्रमण

सूरदास के जन्म के विषय में सटीक जानकारी देना बहुत ही मुश्किल है यहां क्लिक करके आप संपूर्ण सूरदास का जीवन परिचय पढ़ सकते हैं ।

Share this

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Alert: Content is protected !!