24 घंटों में ऑनलाइन किराना सामान डिलीवर करेगी अमेजॉन इंडिया

24 घंटों में ऑनलाइन किराना सामान डिलीवर करेगी अमेजॉन इंडिया

नई दिल्ली। अमेजॉन इंडिया ने अब ग्राहकों को रोजाना जल्द से जल्द जरूरत का सामान पहुंचाने के उद्देश्य से बेंगलुरू में किराना नाउ नामक सर्विस लांच की है, यानि अमेजॉन ने अब किराना सामान भी ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईमेल पर भेजी गई एक स्टेटमेंट में अमेजॉन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है -“हम लगातार भारतीयों के शॉपिंग और बेचने के तरीके से तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा विजन है कि भारतीय कस्टमर किसी भी वक्त, किसी भी जगह और सस्ते दामों पर हर वह चीज़ ऑनलाइन खरीद सकें, जो वे खरीदना चाहते हैं और आसानी से उसकी डिलिवरी भी पाएं। इसके साथ ही हम चाहते है कि भारत के कई छोटे और मध्यम तबके के बिजनेस को सशक्त किया जा सके। किराना नाउ ऐसी ही कोशिशों की तरफ हमारा पहला कदम है।
इस स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है, “इस सर्विस के साथ हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ताओं को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए दुकानों की आसान ऐक्सेस मिल सके। यानी दुकानें उनसे सिर्फ एक क्लिक दूर हों। साथ ही किराना स्टोर्स को भी टूल और टेक्नॉलजी दी जा सकें ताकि डिजिटल इकॉनमी में उनका विकास हो।“
अमेजॉन इस सर्विस को पाइलट प्रॉजेक्ट मान रही है। यह सर्विस सिर्फ मोबाइल के जरिये उपलब्ध होगी। अमेजॉन की कोशिश है कि किराना नाउ के जरिये 2-4 घंटों में सामान डिलीवर किया जा सकें। अमेजॉन पर दूसरे सेलर्स की तरह इन विक्रेताओं की भी लिस्ट मौजूद होगी।
अमेरिका में अमेजॉन पहले से ही अमेजॉन फ्रेश नाम से ऐसी सर्विस चला रहा है। साथ ही उसने अमेजॉन एलिमेंट्सनाम से अपना एक प्राइवेट लेबल ब्रैंड भी शुरू कर दिया है। अब ये देखना खासा दिलचस्प होगा कि भारतीय ग्राहकों को किराना नाउ कितना आकर्षित कर पाती हैं।

 

Share this
  भारत के 5 टॉप म्यूजियम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *