घमंड पर दोहे

Rate this post

घमंड पर दोहे

घमंड पर दोहे घमंड अक्सर नुकसानदायक होता है इससे बचना चाहये कुछ चुने हुए महान कवियों के घमंड पर दोहे

Table of Contents

घमंड पर दोहे

घमंड पर दोहे

काम क्रोध मद लोभ की जौ लौं मन में खान ।

 तौ लौं पण्डित मूरखौं तुलसी एक समान ।।

अर्थ- किसी व्यक्ति के अंदर कामवासना क्रोध घमंड और लालच आदि भरा होता है इस तरह के ज्ञानी व्यक्ति को भी एक मूर्ख व्यक्ति समझना चाहिए दोनों में कोई अंतर नहीं होता है।

घमंड पर दोहे

 काम क्रोध मद लोभ परायन। निर्दय कपटी कुटिल मलायन।

वयरू अकारन सब काहू सों। जो कर हित अनहित ताहू सों।

अर्थ- वे काम, क्रोध, अहंकार, लोभ के अधीन होते हैं। वे निर्दयी, छली, कपटी एवं पापों के भंडार होते हैं। वे बिना कारण सबसे दुशमनी रखते हैं। जो भलाई करता है वे उसके साथ भी बुराई ही करते हैं।

Read Also Kabir Ke Dohe

घमंड पर दोहे

 कबीरा गर्व न कीजिये , ऊँचा देख आवास। 

काल पड़ो भू लेटना , ऊपर जमसी घास।।

कबीरदास जी कहते हैं कि ऊंचा आवास देख कर आपको कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि मरने के बाद आपको जमीन पर ही लेटना पड़ता है।

अन्य पढ़े

Vrind ke Dohe

रहीम के दोहे

  Best 101+ Tulsidas Ke Dohe | तुलसीदास के दोहे अर्थ सहित

नीति के दोहे

Share this

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Alert: Content is protected !!