भूगोल किसे कहते हैं भूगोल की परिभाषा

Rate this post

भूगोल किसे कहते हैं भूगोल की परिभाषा

भूगोल किसे कहते हैं

आज आप इस पोस्ट में भूगोल विषय पर चर्चा करेंगे। जिसके अन्तर्गत भूगोल किसे कहते है (Bhugol Kise Kahate Hain), भूगोल की परिभाषा (bhugol ki paribhasha), भूगोल का शाब्दिक अर्थ (Bhugol Ka Shabdik Arth), भूगोल के जनक (Bhugol Ke Janak) , भूगोल की शाखाएं (Bhugol Ki Shakhaye), के बारे में जानेंगे।

भूगोल किसे कहते हैं भूगोल शब्द दो शब्दों से मिलकर बनता है भू + गोल हिन्दी में ‘भू’ का अर्थ है पृथ्वी और ‘गोल’ का अर्थ गोलाकार स्वरूप। भूगोल को अंग्रेजी में Geography कहा जाता है।
जो दो ग्रीक शब्दों Geo (पृथ्वीं) और graphy (वर्णन करना) से मिलकर बना है।

भूगोल का अर्थ होता है वह विज्ञान जिसमें संपूर्ण पृथ्वी का अध्ययन किया जाता है। भूगोल को एक विषय के रूप में व्यवस्थित करने की शुरुआत यूनान में हुई थी।

हेक्टियस ने अपनी पुस्तक ‘जस पेरियोडस’ जिसका अर्थ होता है पृथ्वी का वर्णन में भौगोलिक तत्वों का पहला व्यवस्थित समावेश किया था।
अध्ययन के एक स्वतंत्र विषय के रूप में भूगोल की शुरुआत 19वीं सदी में हुई ।

20 वीं शताब्दी के आरंभ में भूगोल मनुष्य और पर्यावरण के पारस्परिक संबंधो के अध्ययन के रूप में विकसित हुआ। इसकी दो विचारधाराएं थी –

  Neptune Planet in Hindi वरुण ग्रह के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य

1. संभवाद –  इस विचारधारा के अनुसार मनुष्य अपने पर्यावरण को इच्छा के अनुसार परिवर्तन कर सकता है। और अपनी इच्छानुसार उपयोग कर सकते हैं। इस विचारधारा को वाइडल-डी-ला बलाश और फैब्रे भूगोलवेत्ता के समर्थक हैं।

2. निश्चयवाद :  इस विचारधारा में अपने पर्यावरण में परिवर्तन करने की स्वतंत्रता बहुत कम है। इस विचारधारा के प्रमुख समर्थक है – भूगोलवेत्ता रिटर, रेटजेल (नवीन निश्चयवाद का संस्थापक),
एलन सेम्पुल और हटिगटन।

भूगोल की परिभाषा

भूगोल की परिभाषा –

रिटर के अनुसार :- 

भूगोल में पृथ्वी तल का अध्ययन किया जाता है जो कि मानव का निवास गृह है।

टॉलमी के अनुसार :- 

भूगोल वह आभामय विज्ञान है, जो कि पृथ्वी की झलक स्वर्ग में देखता हैं।

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार :-

भूगोल वह विज्ञान है , जो पृथ्वी के धरातल , उसके आकार , विभिन्न भौतिक आकृतियों , राजनैतिक खण्डों , जलवायु तथा जनसंख्या आदि का विशद् वर्णन करता है।

स्ट्रैबो के अनुसार-

भूगोल एक ऐसा स्वतंत्र विषय है जिसका उदेश्य लोगों को विश्व, आकाशीय पिंडो, स्थल, महासागरों, जीव-जंतुओं, वनस्पति, फलों तथा भू-धरातल के क्षेत्रों में देखी जाने वाली प्रत्येक वस्तु का ज्ञान प्राप्त कराना है।

कार्ल रिटर के अनुसार –

भूगोल वह विज्ञान है जिसमे पृथ्वी को स्वतंत्र ग्रह के रूप में मान्यता देते हुए, उसके समस्त लक्षणों, घटनाओं एवं उसके अन्त:सम्बन्ध का अध्ययन किया जाता है।

ऑर्थर होम्स के अनुसार-

भूगोल में पृथ्वी के उस भाग का अध्ययन किया जाता है जो मानव के रहने का स्थान है।

हम्बोल्ट के अनुसार भूगोल वह विज्ञान है जो प्रकृति से संबंधित है इसका मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों का अध्ययन करना है।

  Saturn Planet in Hindi शनि ग्रह के बारे में जानकारी

भूगोल के जनक

1. भूगोल का जनक – ‘हिकेटियस’
2. वर्तमान भूगोल का जनक – ‘अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट’
3. व्यवस्थित भूगोल का जनक – ‘इरैटॉस्थनीज’
4. ज्योग्रैफिका शब्द का प्रथम प्रस्तावक ‘इरैटॉस्थनीज’
5. भौतिक भूगोल का जनक – ‘पोलीडोनियम’
6. सांस्कृतिक भूगोल का जनक – कार्ल ओ सावर’
7. गणितीय भूगोल के संस्थापक ‘थेल्स व एनेक्सीमींडर’
8. विश्व ग्लोब का निर्माता – ‘मार्टिन वैहम’
9. विश्व मानचित्र के निर्माणकर्ता ‘अनेग्जी मेंडर’
10. भौगोलिक विश्वकोश का रचनाकार ‘स्ट्राबो’

भूगोल की शाखाएं

आर्थिक भूगोल आर्थिक भूगोल भूगोल की वह शाखा है जिसके अंतर्गत कृषि उद्योग खनिज तथा सभी आर्थिक संबंधी क्रियाओं का अध्ययन के जाता है।
रचनात्मक भूगोल यह भूगोल की वह शाखा है के अंतर्गतअंग रचना मिति, सर्वेक्षण आकृति-अंकन, चित्रांकन, आलोकचित्र, कलामिति (फोटोग्रामेटरी) तथा स्थाननामाध्ययन का अध्ययन के जाता है। राजनीतिक भूगोल यह की वह शाखा है है जिसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, औपनिवेशिक भूगोल आदि का अध्ययन किया जाता है।

भौतिक भूगोल यह भूगोल की वह शाखा है जिसके अंतर्गत पृथ्वी की भौतिक जैसेस्थलाकृति, हिम-क्रिया-विज्ञान, तटीय स्थल रचना, भूस्पंदनशास्त्र, समुद्र विज्ञान, वायु विज्ञान, आदि का दि का अध्ययन किया जाता है।

भू-आकृति (स्थलाकृति) भूगोल यह विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत पृथ्वी के महाद्वीपों महासागरों सर्वाधिक अध्ययन किया जाता है
मानव भूगोल के भूगोल की वह शाखा है जिसके अंतर्गतमानव के राजनैतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक तथा आर्थिक पहलू का अध्ययन किया जाता है।

  Mercury Planet in Hindi बुध ग्रह से जुड़े तथ्य और पूरी जानकारी

आपने इस पोस्ट में भूगोल किसे कहते है (Bhugol Kise Kahate Hain), भूगोल की परिभाषा (bhugol ki paribhasha), भूगोल का शाब्दिक अर्थ (Bhugol Ka Shabdik Arth), भूगोल के जनक (Bhugol Ke Janak) , भूगोल की शाखाएं (Bhugol Ki Shakhaye), आदि के बारे में जाना। आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट के माध्यम से जरूर बताए।

संबंधित पोस्ट

सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है

 पृथ्वी की उत्पत्ति कैसे हुई

Share this

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Alert: Content is protected !!